Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

CG bijali vibhag vacancy 2022 / छत्तीसगढ़ बिजली विभाग द्वारा निकली 105 पदों की भर्ती..

   छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2022- 2023 के लिये निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक ( 01 ) वर्षीय अप्रेटिसशिप प्रशिक्षण ( Appremticeship Trg ) हेतु नियोजित किये जाने हैं जो निम्नानुसार हैं :



चयन प्रकिया : - 

पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा ।


 उम्मीदवारों का ( Apprenticeship ) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे । 


जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके हैं / कर रहे हैं , वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं हैं । 


रूपये : 7000 / प्रतिमाह चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं अप्रेन्टिसशीप एक्ट 1961 ( amended in 1973 19862014 ) के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है ।


 घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form में उपलब्ध है । शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारम्भ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारों को स्व शपथ पत्र ( Self Affidavit ) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत नहीं हैं ( प्रारूप संलग्न ) प्रशिक्षुओं ( Apprentices ) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी । 


अभ्यर्थियों को NCVT MIS ( NAPS ) में अपना Registration करवाना अनिचार्य है तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit Registration Number  रूप से अंकित किया जाना होगा ।


 आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों संलग्न करना अनिवार्य होगा । 

( a ) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ।

 ( b ) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र।

 ( c ) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।

 ( d ) अर्हकारी परीक्षा आई . टी . आई . अंक सूची की छायाप्रति । 

( e ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है । 

( g ) छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति आधार कार्ड की छायाप्रति 

( h ) NAPS का Registration Number आवेदन करने की अंतिम तिथि कम्पनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 तक ) जमा कर सकते हैं ।

 अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें : मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) पी . जी . टी . आई . छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड , कोरवा पूर्व जिला कोरबा ( छत्तीसगढ़ ) 495-677 अन्य नियम एवं शर्ते अप्रेन्टिसशीप एक्ट 1961 ( as amended in 1973 , 1986-2014 ) के तथा समय समय पर जारी संशोधनों के अधीन होगी । 


विभागीय पीडीएफ देखें



ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें,👇


टेलीग्राम सेवा व्हाट्सएप सेवा |बातचीत सेवा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.